Bihar Police 21391 Physical News 2024: बिहार पुलिस फिजिकल बड़ा बदलाव
बिहार पुलिस 21391 अभ्यर्थी जो परीक्षा में सफल होने के बाद में शारीरिक दक्षता के लिए तैयारी में लग चुके हैं जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की बिहार पुलिस का मेरिट यानी की सिलेक्शन आपका फिजिकल के आधार पर किया जाता है। जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की बिहार पुलिस 21391 परीक्षा में सफल 100779 अभ्यर्थी का पास हुए हैं जो कि अब 5 गुना अभ्यर्थी को सफल किया गया है जिसमें से अब फिजिकल के आधार पर अभ्यर्थियों को 21391 को मेरिट बनेगी।
21391 बिहार पुलिस फिजिकल ताजा खबर
जानकारी के लिए आप सभी को बताते चले कि बिहार पुलिस में दौड़ में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 50 नंबर निर्धारित किए गए हैं जो की समय अलग-अलग रखी गई है 1600 मी का रनिंग 5 से कम समय में आने वाले अभ्यर्थियों को 50 नंबर दिया जाएगा। वहीं पर ऊंची कूद के लिए 25 नंबर और गोला फेंकने के लिए 25 नंबर रखी गई है। अभ्यर्थियों को बता दे कि जो परीक्षा में पास हुए हैं वह फिजिकल की तैयारी में लग चुके हैं क्योंकि फाइनल मेरिट व सिलेक्शन फिजिकल के यह आधार पर अभ्यर्थियों को चयन किया जाएगा।
बिहार पुलिस में मेडिकल कब चेक होता है 2024
जानकारी के लिए बता दे कि बिहार पुलिस में मेडिकल चेक फिजिकल के बाद यानी की मेरिट जैसे ही आता है उसके कुछ दिन बाद ही मेडिकल के लिए बुलाया जाता है मेडिकल में बता दे की सभी अंग को चेक किया जाता है उसके बाद ट्रेनिंग के लिए भेज दी जाती है। बता दे कि आज के इस लेख के माध्यम से बिहार पुलिस 21391 का सभी जानकारी को उम्मीद करते हैं आप लोगों को समझ में आ गया होगा इससे ज्यादा से ज्यादा शेर करें और फॉलो करें।